हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- लालकुआं। भव्य अष्टम श्याम संकीर्तन महोत्सव से पूर्व सैकड़ो श्याम भक्तों ने नगर में भव्य निशानयात्रा निकालकर खाटू श्याम का गुणगान किया। ट्रांसपोर्ट नगर के नरूला पेट्रोल पंप में एकत्र हुए श्याम परिवार के सैकड़ो भक्तों ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। निशानयात्रा संपूर्ण नगर में घूमती हुई राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में संपन्न हुई। समाजसेवी सुमित अग्रवाल ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में अष्टम श्याम गुणगान महोत्सव में देर रात तक कार्यक्रम होंगे। पंजाब के मयंक अग्रवाल, फतेहाबाद की प्रख्यात भजन प्रवाहिका मोना मेहता, काशीपुर की निशा अरोड़ा और रुद्रपुर के हिमांशु पारीक प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर श्याम परिवार के सदस्य प्रमोद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मुकेश सैनी, गौरव गोयल, सोनू गोयल, विकास गोयल अमित गोयल, वरिष्ठ समाजस...