हल्द्वानी, जनवरी 3 -- लालकुआं, संवाददाता। लालकुआं नगर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र लोटनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। लोटनी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि लालकुआं नगरवासियों के मालिकाना हक की प्रक्रिया लंबे समय से रुकी हुई है, जिसे जल्द प्रारंभ किया जाना आवश्यक है। साथ ही नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम, इलेक्ट्रिक शवदाह गृह, नगर क्षेत्र में खाली पड़ी राजस्व भूमि को नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए उपलब्ध कराने, शहर के बीच से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन को नगर से बाहर स्थानांतरित करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सभासद सुरेश शाह और भुवन पांडे भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...