हल्द्वानी, दिसम्बर 18 -- लालकुआं, संवाददाता। राधे राधे सेवा समिति के तत्वाधान में संगीतमय श्री राम कथा के शुभारंभ अवसर पर नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। 25 एकड़ रोड में भोला मंदिर के सामने आयोजित श्री राम कथा के शुभारंभ पर प्रातः डॉ पंकज मिश्र मयंक द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। कलश यात्रा में कथा व्यास कलश यात्रा के पीछे रथ में सवार होकर चल रहे थे। हनुमान सहित शिव परिवार की विभिन्न झांकियां भी साथ में चल रही थीं। कलश यात्रा 25 एकड़ रोड से फलाहारी बाबा मंदिर, गौला रोड और वहां से पीपल मंदिर, मुख्य बाजार प्राचीन शिव मंदिर होते हुए अवंतिका कुंज देवी मंदिर से वापस कथा स्थल पर संपन्न हुई। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। समिति अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि पारायण पर 27 दिसंबर को हवन यज्ञ के साथ भंडा...