हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- लालकुआं। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी की पहल पर शुक्रवार को परिवहन, वन और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में प्रस्तावित रोडवेज बस अड्डा स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि रेलवे विभाग भूमि चिह्निकरण के बाद वन विभाग अंतिम चयन करेगा। रोडवेज की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी ने कहा कि छह माह के भीतर निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान उप प्रबंधक संजय पांडे, वन क्षेत्राधिकारी टांडा रूपनारायण गौतम, डिप्टी रेंजर विशन राम व राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...