हल्द्वानी, नवम्बर 29 -- लालकुआं, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपंथी ने लालकुआं रेलवे स्टेशन में आयोजित ऑपरेटिंग सेफ्टी सेमिनार में विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कर्मचारियों को संरक्षा संबंधी टिप्स दिए। साथ ही उनकी कार्यकुशलता को परखा और सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया। रेलवे रनिंग रूम में हुए कार्यक्रम में सतपंथी ने कहा कि ऑपरेटिंग विभागों के कर्मचारियों को हमेशा सतर्क रहकर सुरक्षा मानकों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। सेमिनार में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक द्वितीय अरिजीत सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. हरीश रेडत...