हल्द्वानी, जनवरी 10 -- लालकुआं। उत्तरायणी मेला समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि इंटर कॉलेज मेला मैदान में 11 जनवरी से पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक एवं मेला आयोजित किया जाएगा। मेले का उद्घाटन रविवार दोपहर दो बजे किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि मेले में प्रतिदिन लोकनृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर न्याय के देवता श्री गोलू देवता की भव्य डोली नगर भ्रमण करेगी, जो मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन की सफलता में सहयोग करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...