हल्द्वानी, जनवरी 10 -- लालकुआं, संवाददाता। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को रोड बाजार में भाकपा (माले), प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, आइसा, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन, कांग्रेस सहित अन्य जनवादी संगठनों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और सभा की। वक्ताओं ने वीआईपी का खुलासा करने और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की। सभा में आइसा के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, भाकपा (माले) नेता किशन बघरी, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की बिंदु गुप्ता, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष भुवन जोशी, एक्वा की राज्य संयोजक विमला रौथान सहित अन्य लोगों ने विचार रखे। संगठनों ने चेतावनी दी कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। रविवार को रोड बाजार बंद रखने और सुबह 11 बजे मार्च निकालने की घोषणा की...