हल्द्वानी, दिसम्बर 16 -- लालकुआं। स्मार्ट पुलिसिंग के संकल्प को मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने नगर में घने कोहरे के बीच परेड एवं शस्त्र हैंडलिंग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने कोतवाली परिसर से परेड शुरू की। वहीं कोतवाली परिसर में शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को फिटनेस बनाए रखने और स्वस्थ रहने के गुर भी सिखाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...