हल्द्वानी, फरवरी 7 -- लालकुआं। लालकुआं नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और सभासदों ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। ग्रीन पार्क में आयोजित समारोह में एसडीएम तुषार सैनी ने शपथ दिलाई। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। नवनिर्वाचित चेयरमैन लोटनी ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि वह नगर के विकास में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य नगर के विकास के लिए काम करना है। उनके साथ सभासदों नेहा आर्या, धन सिंह बिष्ट, योगेश उपाध्याय, शबनम, सुरेश साह, दीपा हेमंत पांडे व भुवन पांडे ने भी शपथ ली। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने सभी को शुभकामनाएं दीं। सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ अजय...