हल्द्वानी, जुलाई 22 -- - सांसद अजय भट्ट ने रेलवे को भेजा पत्र लालकुआं, संवाददाता। लालकुआं क्षेत्र में रेलवे प्रशासन के नाप-जोख और कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्याप्त है। इसी मुद्दे को लेकर नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद मंत्री अजय भट्ट ने रेलवे प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर पत्र भेजा है। सांसद ने डिविजनल रेलवे मैनेजर इज्जतनगर बरेली को भेजे पत्र में कहा कि राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी, संजय नगर, हाथीखाना आदि क्षेत्र में रेलवे विभाग ने नापजोख की कार्रवाई कर रही है। जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। इन कॉलोनियों में हजारों लोग कई वर्षों से निवास कर रहे हैं। उन्होंने रेलवे विभाग से जनहित को ध्यान में रखते हुए विवादित क्षेत्रों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने और किसी भी कार्यवाही से पहले ...