हल्द्वानी, मई 10 -- हल्द्वानी। रेल प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों के चलते काठगोदाम और लालकुआं रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया है। शनिवार को सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-जम्मू तवी एक्सप्रेस को 13 मई 2025 को निरस्त किया गया है। यह एक्सप्रेस 11 मई को जम्मू से काठगोदाम को भी नहीं आएगी। वहीं 13 मई को लालकुआं से चलने वाली लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस और 14 मई को अमृतसर से चलने वाली अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। जानकारों का कहना है कि दोनों ट्रेनों के निरस्त होने से हजारों रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। वहीं बसों पर अतरिक्त भार पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...