हल्द्वानी, अगस्त 19 -- - केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तीनों बाईपास के निर्माण पर जताई सहमति - अधीनस्थ अधिकारियों को तीनों बाईपास की डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देश - सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में मिला था शिष्टमंडल लालकुआं, संवाददाता। लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम बाईपास के निर्माण को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति जताई है। सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिला। केंद्रीय मंत्री ने अधीनस्थ अधिकारियों को तीनों बाईपास की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली स्थित आवास में क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में मिले शिष्टमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लालकुआं शह...