पीलीभीत, मार्च 10 -- होली पर पर्व पर दूर दराज से घर लौटने वाले लोगों को रेलवे ने एक और सौगात दी है। रेलवे की ओर से पीलीभीत मैलानी होते हुए एक और स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। यह ट्रेन लालकुआं से चलकर कोलकाता तक सप्ताह में एक बार संचालित होगी। इसकी समय सारणी नोटिस बोर्ड पर चस्पा भी कर दी गई है। 14 मार्च को होली का पर्व है। ऐसे में लोग मेहनत मजदूरी कर अपने घर वापस आ रहे हैं। इस पर रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिले से भी दो होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा लोगों को दी गई है। इसमें दूसरी होली स्पेशल लालकुआं से चलकर कोलकाता तक जाएगी। यह ट्रेन गुरुवार को शाम 4 बजे पीलीभीत से जाया करेगी। इससे पूरनपुर, मैलानी, गोला, लखीमपुर तक का सफर लोगों के लिए काफी सुगम होगा। कोलकाता से चलकर रविवार को यह ट्रेन पीलीभीत पहुंचेगी। होली स्प...