नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को जो धमाका हुआ, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस धमाके का कथित मास्टरमाइंड पुलवामा के डॉक्टर उमर मोहम्मद को माना जा रहा है, जो फरीदाबाद से फरार था। उसकी पहली तस्वीर सामने आई है। जांच एजेंसियों ने उमर के दो भाईयों को पुलवामा से हिरासत में लिया गया है।कौन है डॉक्टर उमर? एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर उमर मोहम्मद अल फलाह मेडिकल कॉलेज में नौकरी करता था। वह डॉ. अदील अहमद राथर और डॉ. मुजम्मिल शकील का करीबी साथी था। ये वही दो डॉक्टर हैं, जिन्हें जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने 'व्हाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उमर फरीदाबाद से फरार हो गया। घबराहट में उसने कार में डेटोनेटर फिट किया और धमाका कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, दो और साथियों क...