नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार शाम करीब छह बजकर 56 मिनट पर एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके से अबतक आठ लोगों के मौत की खबर है। वहीं 24 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। फायर विभाग के मुताबिक गौरी शंकर मंदिर के पास लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर एक के पास एक कार में धमाका होने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर मौके पर फायर विभाग का दस्ता पहुंचा तो पता चला कि पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक धमाका हुआ है। धमाके के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास करीब सात-आठ अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया है। फिलहाल घटनास्थल पर कूलिंग का काम जारी है। करीब 35 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच...