नई दिल्ली, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस समरोह दस एंटी-ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम और पांच एयर डिफेंस गन सिस्टम तैनात किए पांच किलोमीटर दूर से ही किसी भी उड़ते ड्रोन जाम कर देगा सिस्टम नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए इस बार तकनीक पर जोर रहेगा। इस काम में 80 तकनीकी टीमों को लगाया गया है। सुरक्षा को अभेद्द बनाने के लिए लालकिले पर 10 एंटी-ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम और पांच एयर डिफेंस गन की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा छह हेलीकॉप्टर से एयर सर्विलांस किया जाएगा और पांच मीडियम मशीनगन के साथ कमांडो दस्ते ने पोजिशन ले ली है। एंटी ड्रोन सिस्टम पांच किलोमीटर तक रडार ड्रोन या अन्य किसी भी संदिग्ध ऑब्जेक्ट की पहचान कर उसे जाम कर देता है। लालकिले पर सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एंटी-ड्रोन डिटेक्शन सि...