नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- दिल्ली की सड़कों पर हाल में हुए कार ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे गहराई में जा रही है, एक पुराना और खतरनाक नाम फिर से सामने आ गया है। ये नाम है मिर्जा शादाब बेग का। ये वही शख्स है जो 2008 के दिल्ली और अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों का मास्टरमाइंड माना जाता है और आज तक फरार चल रहा है। मिर्जा शादाब का भी कनेक्शन फरीदाबाद की अल फलहा यूनिवर्सिटी से सामने आया है।मिर्जा शादाब का अल-फलाह से कनेक्शन शादाब का बचपन बिल्कुल आम था। आजमगढ़ के लालगंज के गांव बरीदी में पैदा हुआ। नौवीं क्लास में फेल हो गया। फिर बी.एससी. की पढ़ाई शुरू की, लेकिन वो भी छोड़ दी। आखिरकार चिल्ड्रेन स्कूल आजमगढ़ से 12वीं पास की। फिर आया असली ट्विस्ट। उसने फरीदाबाद के अल-फलाह इंजीनियरिंग कॉलेज से 2007 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में बी.टेक किया। इसके बा...