देवरिया, मार्च 28 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लार व सलेमपुर सीएचसी में एंटी रैबीज इंजेक्शन समाप्त होने से बुधवार को लोग परेशान रहे। अस्पताल पहुंचे लोग वहां इंजेक्शन नहीं होने पर जिला अस्पताल आए। इसके चलते यहां लंबी लाइन लगी रही।लार संवाद के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज इंजेक्शन 12 मार्च से खत्म है। अब तक सप्लाई नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को निजी अस्पताल या बाहर से इंजेक्शन खरीद कर लगवाना पड़ रहा है। सीएचसी लार अस्पताल में हर रोज 15 से ज्यादा कुत्ते काटने के पीड़ित पहुंच रहे हैं। इंजेक्शन खत्म होने से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को निजी अस्पताल या फिर बाहर से मेडिकल स्टोर से खरीदकर इंजेक्शन लगवाना पड़ रहा है। बाहर से इंजेक्शन खरीदकर लगवा पर पीड़ित को 350 रुपये खर्...