देवरिया, मार्च 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। योगीराज महर्षि देवरहा बाबा के नाम से लार रोड रेलवे स्टेशन का नाम करने की आवाज मंगलवार को सलेमपुर से सपा सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने संसद में उठाई। साथ ही देवरिया व बलिया जनपद में ट्रेनों के ठहराव व रेलवे स्टेशनों की व्यवस्था बेहतर करने की भी मांग सांसद ने की है। सलेमपुर सांसद ने कहा कि कोरोना काल में भी यही सरकार थी, कोरोना काल में कई ट्रेनों का ठहराव कुछ स्टेशनों पर रोक दिया गया, लेकिन आज तक कई रेलवे स्टेशनों पर उनके ठहराव के आदेश नहीं दिए गए हैं। बलिया के ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन रेवती को हाल्ट रेलवे स्टेशन बना दिया गया। छह माह तक लोगों ने आंदोलन किया, मैंने हाथ जोड़कर आंदोलन को खत्म कराया, लेकिन आज तक उसे रेलवे स्टेशन का दर्जा नहीं दिया गया है। देवरिया के बनकटा रेलवे स्टेशन से हजारों की स...