देवरिया, मई 3 -- लार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र के चौमुखा में पूना से कमाकर लौटे युवक का शव शनिवार को पड़ोसी के घर में संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं। उधर घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लार थाना क्षेत्र के ग्राम चौमुखा भोला उर्फ मुकेश (20) पुत्र स्वर्गीय किशुन हरिजन छो भाईयों में छोटे थे। घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए वह पूना में काम करते थे। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही वह कमाकर घर आए थे। शनिवार की सुबह मुकेश का शव पड़ोसी के घर में फंद...