देवरिया, सितम्बर 22 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के कोहरा के समीप शनिवार की दोपहर दो बाइक के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए। सीएचसी लार से दो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। लार थाना क्षेत्र के ग्राम धनगढ़ी के रहने वाले सेराजुद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डू (36) पुत्र खलील नट अपनी पत्नी जरीना देवी (31) के साथ बाइक से लार जा रहे थे। अभी वह कोहरा गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से भिडंत हो गई। जिससे बाइक सवार सेराजुद्दीन के साथ ही उनकी पत्नी जरीना, दूसरी बाइक पर सवार रिया मद्वेशिया पुत्री धीरज व चंदन मद्वेशिया पुत्र आनंद निवासीगण गुठनी जिला सिवान...