देवरिया, अगस्त 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रसिद्ध लार उपनगर में रविवार को डोल मेला का आयोजन धूमधाम से शुरू कर दिया गया। डोल मेला में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मियों के साथ ही एक प्लाटून पीएसी भी तैनात की गई है। जबकि ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। एएसपी सुनील कुमार सिंह खुद ही सुरक्षा की कमान संभालेंगे। शनिवार को शहर से लेकर गांव-गांव तक जन्माष्टमी मनाई गई और डोल रखे गए। लार उपनगर के घारी, सोनराबारी, लक्खू मोड़, सर्राफा रोड, चौक रोड समेत विभिन्न जगहों पर रखे गए डोल को भव्य झांकी के साथ रविवार को पूरे लार उपनगर में घूमाया जाएगा। इस डोल मेले में देवरिया जनपद के अलावा, बलिया जनपद के साथ ही पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान व गोपालगंज जनपद से भी बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेने आते हैं। हजारों की भीड़ होती है। इसलिए सुर...