देवरिया, अगस्त 12 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। जन्माष्टमी के बाद लार उपनगर में निकलने वाले डोल मेला की सुरक्षा का इंतजाम पुख्ता होगा। मेला की हर गतिविधि पर पुलिस ड्रोन से नजर रखेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को एसपी विक्रांत वीर लार पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही लार उपनगर में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानने का प्रयास किया। दोपहर बाद एसपी लार पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। पुलिस चौकी की साफ-सफाई व ड्यूटी रजिस्टर भी उन्होंने देखा। उन्होंने चौकी प्रभारी व तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें, जनता की समस्याओं का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण करें तथा चौकी को अनुशासन और कार्यकुशलता का आदर्श केंद्र बनाएं। त्यएोहार को लेकर गंभीर र...