देवरिया, दिसम्बर 8 -- लार/ मेहरौना, हिन्दुस्तान टीम(देवरिया)। हाई कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को नगर पंचायत लार के लक्खू मोड़ से चनुकी मोड़ तक अतिक्रमण के विरूद्ध नगर पंचायत व राजस्व विभाग ने अभियान चलाया। जिसमें दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर नाले के उपर दुकान लगाने के लिए लगाए गए टीन शेड व अन्य निर्माण को बुलडोजर से हटा दिया गया। इस दौरान दुकानदारों व प्रशासन के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। वहीं अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई को देखकर दुकानदारों में खलबली भी मची रही। नगर पंचायत लार के लक्खू मोड़ से चनुकी मोंड तक मुख्य सड़क पर हुए स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की मांग करते हुए क्षेत्र के एक अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए संबंधित को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद नगर प...