देवरिया, सितम्बर 14 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की कानपुर के समीप ट्रेन से गिरने से शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। उधर मौत की सूचना मिलने पर घर पर कोहराम मच गया। लार थाना क्षेत्र के रक्सा गांव निवासी हंसराज यादव (35) पुत्र स्वर्गीय महातम यादव शुक्रवार को लिक्ष्वी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। कानपुर से जैसे ट्रेन आगे बढ़ी की पंकिधाम हाल्ट के समीप ट्रेन से नीचे गिर गए। ट्रेन से नीचे गिरने से हंसराज ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार की सुबह जानकारी होने पर घर पर कोहराम मच गया। परिजन हंसराज के शव को लाने के लिए रवाना हो गए। उधर घर पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हंसराज पांच भाइयों जितेन्द्र यादव, नागा यादव, अभिमन्यु यादव में सबसे छोटे थे। परिजनों के अनुसार हंसराज की दिमा...