देवरिया, अगस्त 18 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय उपनगर में प्रसिद्ध डोल मेले का आयोजन रविवार को किया गया। भव्य झांकी के बीच डोल उपनगर में निकले तो आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देवरिया ही नहीं, पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान व गोपालगंज जनपद के भी लोग डोल मेला में हिस्सा लेने पहुंच गए। डोल रखने वाले लोगों ने जुलूस के दौरान करतब भी दिखाया। सुरक्षा के मद्देनजर एएसपी सुनील कुमार सिंह दो सीओ के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात रहे। शनिवार को लार उपनगर समेत ग्रामीण अंचलों में जन्माष्टमी मनाई गई और डोल रखे गए। रविवार को घारी, सोनराबारी, लक्खू मोड़, सर्राफा रोड, चौक रोड समेत विभिन्न जगहों पर रखे गए डोल को भव्य झाकी के साथ सजाया। इसके बाद झांकी के साथ डोल को उपनगर में भ्रमण कराने के लिए लेकर निकले। जैसे ही डोल उपनगर के मुख्य मार्ग पर प...