चाईबासा, जनवरी 31 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को सेरसा चक्रधरपुर ने लार्सन क्लब चाईबासा को 72 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अब रविवार को सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा से होगा। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस लार्सन क्लब के कप्तान ने जीता तथा सेरसा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब सेरसा के बल्लेबाजों ने निर्धारित पैंतीस ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 286 रन ठोक डाले। सेरसा की ओर से शुभम सिंह ने पांच चौके एवं सात छक्के की मदद से 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में अमरेंद्र सा...