देहरादून, अक्टूबर 8 -- उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता और राहत-पुनर्वास कार्यों के लिए लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये की सहायता दी। बुधवान को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह से मुलाकात के दौरान कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पांच करोड़ रुपये का चैक सौंपा। मुख्यमंत्री ने सहयोग के लिए कंपनी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि संकट की घड़ी में कॉर्पोरेट सेक्टर का यह योगदान राज्य सरकार के लिए बड़ी सहायता साबित होगा। दून में सेब महोत्सव 2.0 आज से: सेब और कीवी उत्पादक किसानों को सीधा ग्राहकों से जोड़ने के लिए गुरूवार को दून में दो दिवसीय सेब महोत्सव 2.0 का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) कर रहा है। नाबार्ड के एजीएम उदीप...