भभुआ, जनवरी 29 -- भगवानपुर। प्रखंड में लार्वानाशक दवा का छिड़काव नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है, जिससे ग्रामीण मलेरिया, फाइलेरिया और डेंगू बीमारी फैलने की आशंका से चिंतित होने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग या पंचायती राज विभाग द्वारा दवा का छिड़काव नहीं कराने से मच्छरों की संख्या बढ़ने से रात की नींद हराम हो गई है। मच्छरदानी में भी घुसकर मच्छर डंक मार दे रहे हैं। पीएचसी में कई महीनों से बंद है एक्स-रे सेवा रामपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एक्स-रे सेवा कई माह से बंद है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। उन्हें एक्स-रे कराने के लिए भभुआ रेफर किया जाता है। जब इस सेवा को बंद की जा रही थी, तब कहा गया था कि अब इस अस्पताल में मरीजों को सामान्य के बजाय डिजिटल एक्स-रे की सेवा मिलेगी। लेकिन, डिजिटल की बात कौन करे,...