बदायूं, फरवरी 23 -- स्काउट भवन पर स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल का 169 वां चिंतन दिवस और लेडी पावेल का 137 वां सेवा दिवस मनाया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने लार्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। बीएड प्रशिक्षुओं ने सुंदर रंगोली और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। भारत स्काउट और गाइड और नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने शुभारंभ किया। उकहा लार्ड बेडेन पावेल ने दुनियां को कुछ दिया तो वह स्काउटिंग दी। जो आज भी बच्चों में नैतिक संस्कारों के साथ देशभक्ति का जज्बा भी पैदा कर रही है। विशिष्ट अतिथि प्रो.मनवीर सिंह ने कहा कि युवा अपनी शक्ति और सामर्थ्य को र...