बदायूं, फरवरी 23 -- स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर स्काउटिंग के जन्मदाता राबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ लार्ड बेडन पावेल का 167 वां जन्मदिवस चिंतन दिवस और लेडी बेडन पावेल का सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप के उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र सक्सेना ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। जिलाध्यक्ष एवं प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों का अनुशासित वर्दीधारी संगठन है। राष्ट्र के लिए समर्पित श्रेष्ठ नागरिक तैयार करता है। सुभाष मैथिल ने कहा कि विपत्ति के समय स्काउट कला ही काम आती है। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि लार्ड बेडन पावेल ने दुनिया को कुछ दिया तो वह स्काउटिंग है। सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार ने प्रादेशिक कार्यक्रमों से अवगत कराया। इस मौके पर डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, पूर्व...