बहराइच, अगस्त 29 -- रुपईडीहा। शुक्रवार लार्ड बुद्धा पीजी कालेज में बीए, बीएससी व बीकाम के विद्यार्थियों को 468 टेबलेट वितरित किए गए। स्वागत करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख व कालेज चेयरमैन डॉ हरीश चंद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मेहनत कीजिये। इस टेबलेट का सदुपयोग करें दुरुपयोग न करें। सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। डायरेक्टर डॉ यशपाल ने सभी अतिथियों को बैज लगाए। मुख्य अतिथि कर्नल एपीएस पटवाल, भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य अजय मिश्र आदि ने भाजपा सरकार इस देन को अप्रतिम व विद्यार्थियों के लिए हितकारी बताया। जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल, उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सौरभ शर्मा, विधायक प्रतिनिधि हरिहर वर्मा, दिवाकर पाठक, सर्वेश मिश्र सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...