लखनऊ, जून 29 -- केजीएमयू के लारी से रोगियों को सस्ती दवा दिलाने के नाम पर दलाल निजी मेडिकल स्टोरों पर ले जा रहे हैं। रविवार को एक दलाल का तीमारदार से सस्ती दवा दिलाने की बातचीत का वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दलाल तीमारदार को निजी मेडिकल स्टोर से 25 फीसदी सस्ती दवा दिलाने का दावा कर रहा है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लारी की ओपीडी और इमरजेंसी में रोज 400 से अधिक रोगी आते हैं। केजीएमयू प्रशासन ने सस्ती दवा के लिए एचआरएफ काउंटर खोला है। रोगी और तीमारदार जाते हैं तो कई बार पर्चे पर लिखी कुछ दवाएं स्टोर पर उपलब्ध नहीं होती हैं। काउंटर के बाहर मौजूद दलाल ऐसे तीमारदारों को निशाना बनाते हैं। वायरल वीडियो में एक दलाल तीमारदार से पूछ रहा है कि क्या सारी दवाएं यहां नहीं मिली हैं? तीमारदार ने बताया कि नहीं...