लखनऊ, जून 13 -- केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी व स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में मरीज व तीमारदारों को ओपीडी पंजीकरण कराने में पसीना छूट रहा है। 30 से 40 मिनट में पंजीकरण हो रहा है। डॉक्टर को दिखाने में आधे से एक घंटे का वक्त लग रहा है। भर्ती मरीजों को भी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। पंखे, कूलर और एयर कंडीशन मरीजों को राहत दे पाने में नाकाम है। क्वीनमेरी में मुख्य गेट के पास ओपीडी पंजीकरण का इंतजाम है। यहां पंखा व कूलर का कोई इंतजाम नहीं है। भीषण गर्मी में खड़े होकर मरीज-तीमारदार पर्चा बनवाने को मजबूर हैं। ओपीडी कक्ष में मरीजों का दबाव अधिक है। पंखे व एयर कंडीशन फेल साबित हो रहा है। प्रथम तल पर स्थित वार्ड में कूलर से किसी तरह गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि नाकाफी साबित हो रहा है। प्रथम ...