लखनऊ, जुलाई 29 -- केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में अव्यवस्था हावी डॉक्टरों की कमी से प्रदेश भर के मरीज परेशान लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू का लारी कार्डियोलॉजी दिल के मरीजों को इलाज देने के बजाय उनकी सांसें फुला रहा है। यहां ओपीडी में इलाज कराना किसी जंग जीतने से कम नहीं, क्योंकि मरीजों और उनके तीमारदारों को सुबह चार बजे से ही कतार में लगने को मजबूर होना पड़ रहा है। सबसे बड़ी वजह है ओपीडी में मरीजों की निश्चित संख्या, जिसके चलते दूर-दराज से आए सैकड़ों मरीजों को हर दिन निराशा हाथ लग रही है। लारी पहला विभाग जहां मरीजों की संख्या तय लारी में प्रतिदिन ओपीडी में 100 नए व 300 पुराने मरीज देखे जाते हैं। इसके बाद आने वाले मरीजों को अगले दिन के लिए इंतजार करना पड़ता है। गंभीर मरीजों को इमरजेंसी ओपीडी में देखकर डॉक्टर सलाह देते हैं। लारी केजीए...