जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- कुर्था, निज संवाददाता प्रखंड के बूथ संख्या 320 प्लस टू राजकीय कृत सर्वोदय उच्च विद्यालय लारी के टोला लारी जमालपुर गांव में भारत स्काउट और गाइड के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर उपस्थित जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि सब काम छोड़कर 11 नवंबर को वोट आप सभी मतदाता जरूर करें। आपका एक वोट का बहुत महत्व है। प्रधानाध्यापक ब्रज किशोर कुमार ने बताया कि आप सभी अपना वोट का प्रयोग कर अच्छी सरकार की चुनाव करें। विमलेश कुमार ने बताया कि आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। इस मौके पर स्काउट आशुतोष कुमार, गौरव कुमार, और शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...