कोडरमा, जुलाई 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पंचायत क्षेत्र में सोमवार को वित्तीय समावेशन अभियान के तहत बैंकिंग एवं बीमा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पंजाब नेशनल बैंक, झुमरीतिलैया शाखा के सहयोग से एलडीएम श्री विमलकांत झा के मार्गदर्शन तथा जिला प्रभारी अमन दीप गुप्ता के निर्देशन में आयोजित हुआ। शिविर के दौरान उप शाखा प्रबंधक तेजनारायण महतो ने ग्रामीणों को जनधन खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मौके पर ही कई लाभार्थियों का पंजीकरण कर योजनाओं से जोड़ा गया। शिविर की सफलता में मुखिया रामेश्वर यादव, पंचायत सचिव महादेव रविदास, बैंक मित्र अजित वर्मा एवं इंचार्ज रत्नेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही। ग्रामीणों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया और बैंकिंग सेवाओं...