नई दिल्ली, मई 31 -- हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं लारा दत्ता पर दुखों का पहाड़ टूटा है। उनके पिता विंग कमांडर एल के दत्ता ने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस लीं। एक्ट्रेस लारा दत्ता अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए अपने पति महेश भूपति के साथ पहुंचीं। लारा दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में लारा दत्ता के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही है। लारा दत्ता के पिता का निधन लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एल के दत्ता के निधन के कारण की अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन आज यानी 31 मई को उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया। लारा दत्ता ने पिता ने 12 मई को ही अपना 84वां जन्मदिन को मनाया था। कुछ दिन पहले ही बेटी ने मनाया था पिता का 84वां जन्मदिन लारा दत्ता का जो वीडियो सामने आया है उसमें लारा दत्ता ...