मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- मुरादाबाद । मुरादाबाद स्थित न्यायालय भूमि अर्जन पुर्नवास एवं पुर्नव्यवस्थापन प्राधिकरण (लारा) ने बिजनौर के जिलाधिकारी को अवमानना का नोटिस जारी किया है। साथ ही एक सप्ताह में स्पष्टीकरण भी मांगा है। बिजनौर से संबंधित मामले में डिक्री मदयून संख्या 2 अधिशाषी अभियंता की ओर से एक स्थगन प्रार्थना पत्र 108 ग इन तथ्यों के साथ पेश किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय में एक निगरानी योजित है। आज की कार्यवाही स्थगित की जाए। इसे सुना गया। लारा कोर्ट के आदेश के अनुसार डीजीसी ने स्वीकार किया कि प्रस्तुत प्रकरण की कार्यवाही अपील न्यायालय द्वारा स्थगित नहीं की गई है। पीठासीन अधिकारी के अनुसार यह निष्पादन वाद आठ माह से विचाराधीन है। उच्च न्यायालय ने निर्देशित किया है कि छह माह में प्रत्येक वाद निस्तारित किया जाए। इसी के अनुपालन में विगत...