चमोली, दिसम्बर 22 -- मटकोट-पज्याणा क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब लारा एकादश मेहलचौंरी ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लारा एकादश मेहलचौंरी ने निर्धारित ओवरों में 101 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मटकोट-पज्याणा की टीम 76 रन पर सिमट गई, जिससे लारा एकादश ने मुकाबला 25 रन से जीत लिया। टूर्नामेंट जीतने पर लारा एकादश मेहलचौंरी को 25 हजार रुपये नकद और आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता मटकोट-पज्याणा की टीम को 15 हजार रुपये नकद से सम्मानित किया गया। करीब एक पखवाड़े तक चले इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 25 से अधिक टीमों ने भाग लेकर खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजकों द्वारा व्यक्तिगत पुरस्कारों की भी घोषणा की गई। मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र, मैन ऑफ द सीरीज विनोद, बेस्ट बॉलर भरत, बेस्ट विकेटकीपर हेमंत, बेस्ट...