इटावा औरैया, अप्रैल 21 -- इटावा, संवाददाता सफारी पार्क में रविवार की रात को शेरनी रूपा ने तीन शावकों को जन्म दिया। जिसमे पहला शावक 00.35 बजे, दूसरा 1.42 बजे एवं तीसरा शावक सुबह 5.59 बजे हुआ। शेरनी रूपा की मेटिंग नवम्बर में बब्बर शेर कान्हा से हुई थी। इससे पूर्व, रूपा ने तीन सितंबर 2023 को एक शावक को जन्म दिया था। जिसको मां द्वारा दूध न पिलाने के कारण कीपर्स व पशु चिकित्सकों की देख रेख में पाला गया है। सीसीटीवी के माध्यम से शावकों एवं शेरनी की निगरानी की जा रही है। शावक मा का दूध पीने का प्रयास कर रहे है। इससे पहले 16 मार्च को भी शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया था जो कि स्वस्थ है और शेरनी द्वारा उनका पालन पोषण किया जा रहा है। सफारी के डायरेक्टर अनिल पटेल ने बताया है कि शेरनी रूप और उसके शावकों पर लगातार नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी क...