इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- इटावा। इटावा सफारी पार्क की लायन सफारी में राजगिरी सफारी से एक शावक लाया जाएगा जबकि इटावा सफारी का एक शावक राजगिरी भेजा जाएगा। इसके लिए सहमति बन गई है और जल्द ही यह शावक एक दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। लायन सफारी में शेरनी नीरजा ने एक शावक निक को जन्म दिया था। इसे अब राजगिरी सफारी भेजा जा रहा है जबकि राजगिरी सफारी से एक शावक इटावा सफारी में लाया जाएगा। ऐसा शेरों का कुनबा बढ़ाने के नजरिये से किया जा रहा है। ब्रीडिंग के लिए शावक को बुलाया जा रहा है। इटावा सफारी में जो नर और मादा शावक हैं वह एक ही शेर शेरनी की संतान है, ऐसे में ब्रीडिंग के लिए दूसरी शेरनी से जन्म लेने वाले शावक की जरूरत है जिसे राजगिरी से लाने पर सहमति बन गई है । सफारी के डायरेक्टर डा अनिल पटेल ने बताया कि इस शावकों की अदला बदली को अंतिम रूप दे दिय...