भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लायंस क्लब सिल्क सिटी, लायंस क्लब फेमिना और लायंस क्लब प्राइम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार से लायन क्वेस्ट खुशी एक्टिविटी वीक की शुरुआत हुई। इस दौरान बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गुड टच-बैड टच विषय पर जागरूकता तथा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर रैली निकाली गई। कार्यक्रम संयोजक सुमित जैन ने बताया कि खुशी एक्टिविटी वीक के तहत आने वाले दिनों में भी बच्चों व समाज को जागरूक करने वाले कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर रीजनल चेयरपर्सन अजीत जैन, डॉ. पंकज टंडन, अभिषेक डोकानिया, बबीता गुप्ता, पुष्कर अग्रवाल, नितिन सिंघानिया,उमा डालुका, किरण मोनिका बेजवानी,रश्मि अग्रवाल, सारिका जैन अदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...