भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा रविवार को आम सभा के तहत मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत परिचर्चा से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष प्रदीप जालान ने की। वहीं डॉ. पंकज टंडन, ई. रंजीत कुमार सिंह, बद्री प्रसाद छापोलिया और अशोक बंसल ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि जीवन के हर पल को उमंग व उत्साह के साथ जीना चाहिए। ब्रह्मदेव प्रसाद साह, शिव कुमार साह, किशन लाल भालोटिया, सीए अंबरीष अग्रवाल, अमर नाथ चमड़िया, विरेंद्र कुमार मिश्रा, पुरुषोत्तम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...