भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर ने रविवार को सेवा केंद्र हड़ियापट्टी में सेमिनार का आयोजन किया। इसमें भागलपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव रामुका ने लोगों को नस और हड्डी संबंधी बीमारियों के कारण, लक्षण और निदान के उपाय बताए। मनीष बुचासिया ने बताया कि अब लायन्स सेवा केंद्र में प्रतिदिन आंखों की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी और फेको मशीन से मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे। क्लब अध्यक्ष प्रदीप जालान ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार आंख जांच शिविर लगाने की घोषणा की। राजेश झुनझुनवाला ने क्लब की विभिन्न सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्रह्मदेव प्रसाद साह, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, पूर्व जिलापाल कुंज बिहारी झुनझुनवाला, डॉ. पंकज टंडन और बद्रीप्रसाद छापोलिका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...