अयोध्या, सितम्बर 3 -- रौजागांव। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या चार सितम्बर को लायंस क्लब रुदौली की ओर से रूदौली डिग्री कॉलेज के कबीरालय सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसमें जिले के 200 से अधिक शिक्षक सम्मिलित होंगे। सात सेवानिवृत्ति शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव होंगे। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। संचालन आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के उद्घोषक प्रेमकांत तिवारी होंगे। यह जानकारी लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डा. निहाल रजा ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...