भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की ओर से महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय 'मानसून फेस्ट' मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर संगठन के सदस्यों ने रविवार को बैठक की। आयोजन की शुरुआत आज यानी 7 जुलाई से स्थानीय टिबड़ेवाल भवन, चुनिहारी टोला के सभागार में किया जाएगा। मेले में अंग और रेशमी नगर की झलक देखने को मिलेगी। क्लब की अध्यक्ष लायन बबीता गुप्ता, सेक्रेटरी लायन उमा दालुका, ट्रेजर लायन सुभद्रा टिंबरेवाल और कन्वीनर लायंस सारिका जैन, सारिका खेत्रीवाल, रश्मि झुनझुनवाला, रश्मि अग्रवाल सहित लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की पूरी टीम इस मेले को सफल बनाने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...