भागलपुर, जुलाई 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित मंगल उत्सव में रविवार को लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर का 65वां पदस्थापन समारोह 'ईमोशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलापाल प्रथम संगीता नन्दा, उपजिलापाल द्वितीय अविनाश साह, पूर्व जिलापाल प्रकाश नन्दा, नम्रता सिंह, अनुपम सिंहानिया और बिनोद अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। पूर्व जिलापाल लायन नम्रता सिंह ने क्लब की 2025-26 की नई कार्यकारिणी का पदस्थापन किया, जिसमें प्रदीप जालान को अध्यक्ष, राहुल अग्रवाल को सचिव और गोविंद सिन्हा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। डॉ. पंकज टण्डन, डॉ. लीना दत्ता, डॉ. सृष्टि अग्रवाल, अमर नाथ चमड़िया, अमित अग्रवाल, सीए अम्बरीष अग्रवाल, प्रवीण कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद साह, सीए पुनीत चौधरी, ज्योति पुंज मेहरोत्...