चाईबासा, नवम्बर 7 -- लायन्स क्लब ऑफ चाईबासा के तत्वावधान में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन एसजे डीएवी. पब्लिक स्कूल, चाईबासा में किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थियों के बीच आयोजित की गई, जिसमें कुल 350 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विश्व शांति, सौहार्द्र और मानवीय एकता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने रंगों और कल्पनाओं के माध्यम से शांति के विविध रूपों को चित्रों में उतारा। सभी प्रतिभागियों के चित्रों में से सर्वश्रेष्ठ चित्रों का चयन किया जाएगा, जिनमें से शीर्ष तीन विजेताओं के पोस्टर को लायन्स इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित विजेताओं को लायन्स सेंटर, यूएसए में सम्म...