चाईबासा, नवम्बर 6 -- चाईबासा। लायन्स क्लब ऑफ चाईबासा द्वारा गुरुवार को सदर अस्पताल, चाईबासा के रक्तकोष में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अस्पताल प्रशासन के विशेष अनुरोध पर अल्प सूचना में आयोजित किया गया था।इस शिविर में कुल 23 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिससे रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में सीआरपीएफ 174 बटालियन के जवानों ने प्रमुख भूमिका निभाते हुए बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया और मानवता की मिसाल पेश की।लायन्स क्लब के अध्यक्ष लायन निखिल अग्रवाल ने बताया कि क्लब सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है और भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर ऐसे शिविर आयोजित करता रहेगा। उन्होंने रक्तदाताओं, अस्पताल प्रशासन एवं सीआरपीएफ के सभी अधिकारियों एवं जवानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर ला...